Tuesday, April 8, 2008

सोनहा बिहान परिवार (12)

संरक्षक/निर्माता - दाऊ महासिंह चंद्राकर

कथा वस्तु - डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा का उपन्यास - " सुबह की तलास "

मुकुंद कौशल का उपन्यास - "केरवंछ" का सम्मिश्रण

कथा नाट्यान्तरण - मुकुंद कौशल

प्रथम निर्देशक - मुकुंद कौशल

बाद में उद्घोषक - मुकुंद कौशल

पश्चात् - डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

संगीतकार - गोपाल दास वैष्णव

- केदार यादव

अभिनय - बसंत चौधरी, परसराम टॉडिया, मुकुंद कौशल,

गुलाबदेवी शर्मा, गौरीशंकर बाघ, सुभाष दास, साधना यादव,

एस.आर. देशमुख, प्रमोद शर्मा, भूषण चंद्राकर, मंगल बघेल, रवि कश्यप, खेदूराम वासनिक, शिवकुमार दीपक, देवमोहन कदम, रतन देवांगन, मोहिनी, मीरा आदि ५० कलाकार

संगीत पक्ष :

गायक - केदार यादव, साधना यादव, सुनीता थ्वाइत, भीखम धर्माकर,प्रीतम साहू, संतोषी यादव, ममता चंद्राकर, लक्ष्मी शर्मा निर्मला बेलचंदन

वादक - गणेश यादव, श्रवण कुमार दास, श्रवण कुमार चाँदने, सत्यमूर्ति देवांगन, रामदास सोनपिपरे

नृत्य - प्रमिला रानी चंद्राकर एवं साथी

मंच सज्जा - देवी शर्मा, लक्ष्मण चंद्राकर

No comments:

सत्वाधिकारी प्रकाशक - डॉ. परदेशीराम वर्मा

प्रकाशित सामग्री के किसी भी प्रकार के उपयोग के पूर्व प्रकाशक-संपादक की सहमति अनिवार्य हैपत्रिका में प्रकाशित रचनाओं से प्रकाशक - संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है

किसी भी प्रकार के वाद-विवाद एवं वैधानिक प्रक्रिया केवल दुर्ग न्यायालयीन क्षेत्र के अंतर्गत मान्य

हम छत्तीसगढ के साहित्य को अंतरजाल में लाने हेतु प्रयासरत है, यदि आप भी अपनी कृति या रचना का अंतरजाल संस्करण प्रस्तुत करना चाहते हैं तो अपनी रचना की सीडी हमें प्रेषित करें : संजीव तिवारी (tiwari.sanjeeva जीमेल पर) मो. 09926615707