Wednesday, April 9, 2008

अगासदिया - 29

Photobucket
छत्तीसगढ़ी
संस्कृति, साहित्य एवं लोककला की आरूग पत्रिका

वर्ष - , अंक -, जनवरी- मार्च - २००८

अगासदिया- अव्यवसायिक, त्रैमासिक

अंधकार से लड़कर में जो भी जहां जिया,

उसके लिए सदैव प्रकाशित रहा अगासदिया

सोनहा बिहान के स्‍वप्‍नदृष्‍टा डॉ. नरेन्‍द्र देव वर्मा एवं दाउ महासिंह चंद्राकर पर केन्द्रित


डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

दाउ महासिंह चंद्राकर

मुद्रक

विकास कम्प्यूटर एंड प्रिटर्स

एच.आई.जी. /३०६, ओल्ड बोरसी, दुर्ग


वेब ब्‍लाग प्रकाशन : संजीव तिवारी


अनुक्रमणिका
:-

1. वन्देमातरम् : महूं पांवे परंव तोर भुँइया - डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

2.छत्तीसगढ़ में सुबह की तलाश के लिए व्यग्र डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा – डॉ. परदेशीराम वर्मा

3. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा सोनहा - बिहान के संस्थापक – दाउ महासिंग चंद्राकर

4. दुनिया अठवारी बजार के कवि डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा - डॉ. सत्यभामा आड़िल

5. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा का विशिष्ट लेख : नेहरू की सामासिकता

6. मेरे यशस्वी कलावंत पिता : दाऊ महासिंह चंद्राकर - डॉ. भूधर चंद्राकर

7. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा के शब्दों को मंच पर आकार देने वाले साधक दाऊ महासिंह चंद्राकर - डॉ. परदेशीराम वर्मा

8. सोनहा बिहान का सपना और अगासदिया - भूपेश बघेल

9. छत्तीसगढ़ महतारी के शब्द साधक सपूत : डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा - पवन दीवान

10. कातिब रायपुरी उर्फ डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की कविता व गजलें

11. सोनहा बिहान में मुकुंद कौशल के गीत

12. सोनहा बिहान परिवार

13. सशक्त लोकनाट्य राजा फोकलवा – महेश वर्मा

14. साहित्यकारों पर है छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति के मान का भार - पवन दीवान

15. दाऊ महासिंह चंद्राकर सम्मान २००८ से विभूषित लोक गंध से गमकता व्यक्तित्व : राकेश तिवारी - डॉ. परदेशीराम वर्मा

16. डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा सम्मान २००८ और मुकुन्द कौशल - डॉ. परदेशीराम वर्मा

No comments:

सत्वाधिकारी प्रकाशक - डॉ. परदेशीराम वर्मा

प्रकाशित सामग्री के किसी भी प्रकार के उपयोग के पूर्व प्रकाशक-संपादक की सहमति अनिवार्य हैपत्रिका में प्रकाशित रचनाओं से प्रकाशक - संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है

किसी भी प्रकार के वाद-विवाद एवं वैधानिक प्रक्रिया केवल दुर्ग न्यायालयीन क्षेत्र के अंतर्गत मान्य

हम छत्तीसगढ के साहित्य को अंतरजाल में लाने हेतु प्रयासरत है, यदि आप भी अपनी कृति या रचना का अंतरजाल संस्करण प्रस्तुत करना चाहते हैं तो अपनी रचना की सीडी हमें प्रेषित करें : संजीव तिवारी (tiwari.sanjeeva जीमेल पर) मो. 09926615707